भारत में AEROX 155 स्कूटर का मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी एडिशन लॉन्च
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
इंडिया यामाहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड ने आज AEROX 155 का Monster Energy Yamaha MotoGP एडिशन लॉन्च किया। जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,41,300 रुपये है। देश के सभी प्रीमियम ब्लू स्क्वायर आउटलेट्स पर ये अवेलेबल है। इसके साथ वाइजर, फ्रंट एप्रन, फ्रंट मडगार्ड, साइड पैनल, रियर पैनल और 'X' सेंटर मोटिफ मिलेगा। वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन से लैस 155cc ब्लू कोर इंजन मिलेगा। इसे ब्लैक कलर ट्रीटमेंट के साथ पेश किया गया है।