महिंद्रा XUV 3XO की डिलीवरी शुरू हुई, एक घंटे में मिली 50,000 बुकिंग
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
महिंद्रा एंड महिंद्रा की पिछले महीने लॉन्च हुई XUV 3XO की आज (26 मई) से डिलीवरी शुरू हो चुकी है। इस गाड़ी के लिए 15 मई को बुकिंग खोली गई थी और महज 60 मिनट में इसने 50,000 का ऑर्डर हासिल कर लिया था। महिंद्रा XUV300 के फेसलिफ्ट मॉडल को बाहर और अंदर से डिजाइन में बदलाव और सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ उतारा गया है। यह टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू और मारुति ब्रेजा को टक्कर देती है।