x

महिंद्रा ने भारत के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट के लिए XUV700 जैवलिन एडिशन को किया ट्रेडमार्क

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Newsbyte

हाल में पैरा-एथलीट दीपा मलिक ने टोक्यो पैरालंपिक 2020 में इस्तेमाल किए जाने वाले एक गाड़ी में सवार होने का वीडियो ट्वीट कर वाहन निर्माताओं को ऐसी गाड़ियों को बनाने लिए अनुरोध किया था, जिससे दिव्यांग लोग भी कार चला सकें। इसी क्रम में महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपनी टीम को इसे बनाने का चैलेंज दिया था और अब खबर आ रही कि महिंद्रा ने XUV700 जैवलिन एडिशन के नाम से ट्रेडमार्क किया है।