Mahindra ने अपनी नई Thar के बंद किए दो एंट्री लेवल वेरिएंट
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने नई थार एसयूवी के बेस वैरिएंट AX Std, AX पेट्रोल वेरिएंट को हटा दिया है। इन्हें हटाने के साथ अब नई महिंद्रा थार की शुरुआती कीमत 11.90 लाख रुपए एक्स-शोरूम हो गई है। वहीं वेरिएंट को हटाने पर कंपनी की तरफ से अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक थार के लिए लगातार मिल रही बुकिंग के चलते इसे लाइनअप से बंद किया गया है।