ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए आसानी से मिलेगा लोन, कंपनी ने मिलाया इन बैंकों से हाथ
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: ola electric
ओला इलेक्ट्रिक ने ग्राहकों को लोन मुहैया कराने के लिए एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा प्राइम और टाटा कैपिटल समेत कई अन्य प्रमुख बैंकों और वित्तीय संस्थानों संग साझेदारी की। ओला ने हालिया एस वन इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। जिसकी बिक्री 8 सितंबर से देश भर में होगी। इसी को ध्यान में रखते हुए ओला ने ये मर्जर किया है ताकि आसानी से ग्राहकों को लोन मिल सके।