इंडिगो विमान का इंजन हुआ हवा में फेल, 47 उड़ाने रद्द
Shortpedia
Content TeamImage Credit: flickr
सोमवार को अहमदाबाद से लखनऊ जाने वाली इंडिगो फ्लाईट का इंजन हवा में खराब होने के बाद DGCA ने इंडिगो एयरलाइंस की करीब 47 उड़ाने रोक दी है. पिछले कुछ दिनों से ‘प्रैट एण्ड व्हिटनी’ सीरीज के इंजन वाले विमानों में तकनीकी खराबी के चलते उड़ान के दौरान इंजन फेल होने की कुछ घटनायें सामने आई हैं. जिसके चलते DGCA ने ये कदम उठाया है. इसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानी के अलावा दिल्ली-मुंबई हवाई यात्रा का किराया 15 हज़ार से भी ज्यादा देना पड़ रहा है.