इग्न्रिटॉन मोटोकॉर्प ने देश में तीसरी इलेक्ट्रिक मोटरबाइक की लॉन्च, सिंगल चार्ज पर चलेगी 180 किलोमीटर
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: yes punjab
स्टार्ट-अप इग्न्रिटॉन मोटोकॉर्प ने भारत में अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक 'जीटी 120' लॉन्च की। हाई-टेक्नालॉजी और बेहतरीन डिजाइन से लैस ये एक स्वदेशी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। इसमें जियो लोकेट / जियो फेंसिंग, बैटरी स्टेटस, यूएसबी चाजिर्ंग, ब्लूटूथ, की लेस इग्निशन और डिजिटल क्लस्टर जैसे फीचर्स हैं। इसमें ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट जैसे तीन राइडिंग मोड हैं। बाइक ढाई सेकेंड में 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।