CES 2020 में Hyundai-Uber का उड़ने वाली इलेक्ट्रिक कार का आइडिया आउट
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
Hyundai और Uber के बीच नई पार्टनरशिप हुई। जिसके तहत Uber एयर मोबिलिटी सोल्यूशन्स बनाएगी। कंपनी ने फुल-स्कैल एयरक्राफ्ट कॉन्सेप्ट S-A1 कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2020 में पेश किया। Hyundai पहली ऑटोमोटिव कंपनी है। जिसने Uber एलिवेट इनिशिएटिव को ज्वाइन किया है और ये भारी मात्रा में इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रोडक्शन करेगी। एयर टैक्सी मॉडल और इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजीज को नया करने के लिए ये एयर व्हीकल कॉन्सेप्ट NASA से प्रेरित है।