हुंडई और किआ मोटर्स अगले सप्ताह बंद रखेंगी अपने प्लांट, जानें वजह
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
व्हीकल प्रोडक्शन की रफ्तार धीमी होने के चलते हुंडई और किआ मोटर्स अगले सप्ताह अपने प्लांट बंद रखेंगी। सेमीकंडक्टर चिप की कमी के चलते प्रोडक्शन की रफ्तार धीमी हुई। ये कमी पहले भी सामने आई है। आमतौर पर सिलिकॉन चिप्स होते हैं। इनका इस्तेमाल कम्प्यूटर, सेलफोन, गैजेट्स, व्हीकल और माइक्रोवेव ओवन तक जैसे कई प्रोडक्ट्स में होता है। ये किसी प्रोडक्ट की कंट्रोलिंग और मेमोरी फंक्शन को ऑपरेट करते हैं।