x

कोरोना जागरूकता के लिए हेलमेट और घोड़ा के बाद सामने आई कोरोना कार

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: Shortpedia

जहां पूरी दुनिया कोरोना से निपटने में लगी है वहीं इस बीच हैदराबाद के एक कार डिजायनर ने लोगों को कोविड 19 के खिलाफ जागरूक करने के लिए कोरोना वायरस कार बनाई है। दरअसल कार को डिजायन करने वाले सुधाकर ने बताया कि यह कार फ्लेक्सिबल फाइबर प्लास्टिक की बनी है। यह एक सिंगल सीटर वाहन है, इसमें मोटरसाइकिलल का इंजन लगा है। गौरतलब है कि पिछले दिनों पुलिस कोरोना हेलमेट और घोड़ा लाई थी।