दो पहिया वाहनों से आग बुझाएंगे फायर फाइटर्स, संकरी गलियों में पहुंचने में मिलेगी मदद
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Shortpedia
देश में पहली बार केंद्र सरकार दो पहिया वाहनों में फायर फाइटिंग सिस्टम लगाने के मानक लागू करने जा रही है। इससे आग लगने पर संकरी गलियों व घनी बस्तियों में आसानी व तेज गति से पहुंचा जा सकेगा। सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने अग्निशमन प्रणली युक्त दो पहिया वाहनों के निर्माण, बदलाव व कार्य संबंधी अंतिम मसौदा तैयार कर लिया है। इनमें कम-से-कम एक किलो का एक कैमिकल होगा।