भारत में Ferrari 296 GTB लॉन्च, जानें कीमत और खासियत
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Topgear
भारत में Ferrari 296 GTB लॉन्च हुई। यह 6-सिलेंडर इंजन से लैस पहली रोड कार है। इसका 3.0-लीटर इंजन 654 हॉर्सपावर की पावर जनरेट करता है। इलेक्ट्रिक मोटर 166 हॉर्सपावर जनरेट करता है। कुल पावर आउटपुट 830 हॉर्सपावर है जो 8,000 आरपीएम पर जेनरेट होता है। पीक टॉर्क आउटपुट 740 एनएम है जो 6,350 आरपीएम पर आता है। रेव लिमिटर 8,500 आरपीएम पर सेट है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 5.40 करोड़ रुपये रखी गई।