ईवी स्टार्टअप Bounce ने इलेक्ट्रिक स्कूटर Infinity के साथ भारत में दी दस्तक
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: newsbytes app
ईवी स्टार्टअप Bounce इलेक्ट्रिक स्कूटर Infinity के साथ भारत में इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं में शामिल होने वाला सबसे नया ईवी स्टार्टअप बन गया। Bounce ने गुरुवार को अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Bounce Infinity लॉन्च किया है। Bounce Infinity इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 68,999 रुपये है, जिसमें बैटरी और चार्जर शामिल हैं। स्कूटर को जो बात खास बनाती है वो ये है कि इसकी कीमत बिना बैटरी के 36,000 रुपये है।