देरी के चलते रेलवे की कई परियोजनाओं में 140% तक का खर्च बढ़ा
Shortpedia
Content Teamकेंद्र सरकार रेल परियोजना से संबंधित बहुत से काम कर रही है. लेकिन खबर है कि सरकार की करीब 349 परियोजनाओं में से 213 रेल परियोजनाओं में देरी के चलते उनकी लागत में 1.73 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि हो गई है. स्टैटिक्स एंड प्रोग्राम इम्प्लिमेशन की रिपोर्ट के अनुसार अब इन परियोजनाओं की लागत 1,23,103.45 करोड़ से बढ़कर 2,96,496.70 करोड़ रुपये हो गयी है. यह लगभग 140.85% की वृद्धि है. कई परियोजनाओं में 12 महीने से लेकर 261 महीने तक की देरी हुई है.