x

डिजिलॉकर और m-परिवहन ऐप में सेव ड्राइविंग लाइसेंस माना जाएगा वैध- दिल्ली सरकार

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Newsbyte

दिल्ली में गाड़ी चलते समय ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) साथ रखने की झंझट से राहत मिल गई है। दिल्ली सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के लिए डिजिलॉकर प्लेटफॉर्म और m-परिवहन मोबाइल ऐप्स को वैध माना है, जिसका मलतब है कि अब दिल्ली में चेकिंग के दौरान आप इन दोनों ऐप्स के जरिए दस्तावेजों को दिखा सकते हैं। यह फैसला लागू होने से वाहन चालकों को काफी फायदा होगा।