x

कोरोना के कारण वाहनों की बिक्री में आई गिरावट, हीरो मोटोकोर्प की बिक्री में दिखी वृद्धि

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

इस साल अप्रैल में हीरो मोटोकोर्प ने 2,99,576 यूनिट्स बेचीं जो मार्च के मुकाबले 1.5% की वृद्धि के साथ बिके। वहीं होंडा टू-व्हीलर्स ने मार्च के मुकाबले अप्रैल में 30.4% कम 2,17,882 यूनिट्स बेचे। टीवीएस मोटर्स मार्च की 1,78,377 लाख यूनिट्स के मुकाबले अप्रैल में 1,28,365 यूनिट्स बेच सकी। बजाज ऑटोमोबाइल मार्च की 1,37,352 यूनिट्स अप्रैल में 98,041 यूनिट्स बेच पाई। रॉयल एनफील्ड मार्च की 60,189 यूनिट्स के मुकाबले अप्रैल में 42,120 यूनिट्स बेच पाई।