BMW ने भारत में लॉन्च की एसयूवी X5 M कार, 3.8 सेकेंड में पकड़ेगी 100kmph की रफ़्तार
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
BMW ने भारत में अपनी पॉवरफुल एसयूवी X5 M कम्पटीशन को लॉन्च कर दिया है। इस एसएवी कार की कीमत 1.94 करोड़ रुपए तय की गई है। इसे कार्बन ब्लैक, ब्लैक सैफायर, मिनरल व्हाइट, मरीना बे ब्लू, डोनिंगटन ग्रे, मैनहट्टन ग्रीन और टॉरनेडो रेड बाहरी रंगों में उपलब्ध कराया गया है। इस कार में 4.4-लीटर ट्विनपावर टर्बो V8 इंजन रेसट्रैक पर विकसित किए गए इंजन का प्रयोग किया गया है।