इस वजह से डायनामाइट लगाकर शख्स ने उड़ा दी अपनी ही 75 लाख की टेस्ला कार
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Amar Ujala
फिनलैंड में 2013 टेस्ला मॉडल एस इलेक्ट्रिक सेडान कार मालिक ने कंपनी की सेवा से निराश होकर 30 किलो डायनामाइट से अपनी महंगी इलेक्ट्रिक सेडान कार को उड़ाया। दरअसल, कार लगभग आठ साल पुरानी थी, इसलिए इसके बैटरी की कोई वारंटी कंपनी की तरफ से नहीं दी जा रही थी। टुमास कटेनेन के मुताबिक, बैटरी की कीमत 17,08,783 रुपये थी। कंपनी ने उसे यह खर्चा खुद वहन करने को कहा।