x

Ford और Volvo के बैटरी रिसाइकल स्टार्टअप से घटेगा प्रदुषण

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Auto News

'एयर पॉल्युशन कम करने के लिए ईवी वाहन बनाए जा रहे हैं लेकिन उनकी बैटरी भी खराब होने के बाद पॉल्युशन करेगी' ऐसा सोचते हुए फोर्ड और वॉल्वो ने ईवी बैटरी को रिसाईकिल करने वाले स्टार्टअप को शुरू किया। 'रेडवुड मटैरियल' पुरानी और खराब बैटरी को रिसाईकिल करेगा। बैटरी के वेस्ट को अलग करने के बाद एक नई बैटरी तैयार की जाएगी। इसकी शुरुआत टेस्ला एग्जीक्यूटिव जेबी स्ट्रूबेल ने की।