बजाज ने फाइटर नाम कराया ट्रेडमार्क, CNG बाइक के लिए हो सकता है इस्तेमाल
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
दोपहिया वाहन निर्माता बजाज 18 जून को देश की पहली CNG बाइक लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले कंपनी ने हाल ही में 'बजाज फाइटर' नाम से एक नया ट्रेडमार्क दायर किया है। माना जा रहा है कि यह CNG बाइक के लिए इस्तेमाल किया जाएगा, जबकि पिछले महीने बजाज ब्रुजर नाम ट्रेडमार्क करा चुकी है। बताया जा रहा है कि यह उसकी पहली CNG बाइक का नाम होगा। ऐसे में फाइटर उसकी दूसरी CNG बाइक हो सकती है।