आज से दिल्ली में ऑटो एक्सपो 2023 शुरू, 13 जनवरी से आम लोगों को मिलेगी एंट्री
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: car dekho
आज से दिल्ली में ऑटो एक्सपो 2023 शुरू हुआ। 13 जनवरी से आम लोगों को प्रवेश मिलेगा। दरअसल, दो दिन मीडिया कवरेज के लिए दिए गए हैं। एक्सपो में 30 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाली कंपनियां और स्टार्टअप्स शामिल होंगे। बेनेली, कीवे, टॉर्क मोटर्स, मैटर एनर्जी, अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव, एलएमएल इमोशन, यामाहा और सुजुकी जैसी कंपनियां एक्सपो में गाड़ियां पेश करेंगी। होंडा, हीरो, बजाज और टीवीएस एक्सपो में नहीं दिखेंगे।