ऑटो एक्सपो 2023: दूसरे दिन मारुति ने पेश की FRONX, एमजी ने पेश की Euniq7
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: HT Auto
ऑटो एक्सपो 2023 का आज दूसरा दिन है। Maruti एक्सपो में JIMNY को पेश करेगी। मारुति ने FRONX को भी पेश किया है। एमजी मोटर्स की ओर से ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन Euniq7 को पेश किया गया। कंपनी ने इसे एमपीवी के तौर पर पेश किया है। यह एसयूवी 3 मिनट में रिचार्ज हो सकती है। यह एक बार की चार्जिंग में 600 किलोमीटर से अधिक चल सकती है।