दिल्ली में सड़कों पर दौड़ रहीं 150 नई ई-बसें, 26 मई तक होगा मुफ्त सफर
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
अरविंद केजरीवाल ने इंद्रप्रस्थ डिपो से हरी झंडी दिखाकर दिल्ली की सड़कों पर 150 इलेक्ट्रिक बसें उतारीं। 26 मई तक कोई भी यात्री इन ई-बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेगा। यात्रा अनुभवों की सेल्फी साझा करने वाले आई पैड जीत सकते हैं। एक साल में 2000 ई-बसें सड़कों पर होंगी। दिल्लीवासियों की सुविधा के लिए करीब 700 अतिरिक्त सीएनजी बसें आएंगी। अब दिल्ली के बेड़े 7,200 बसें हो गई हैं।