29 अगस्त को नितिन गडकरी पेश करेंगे 100% इथेनॉल-ईंधन वाली कार
Kapil Chauhan
News Editor![](https://assets.shortpedia.com/uploads/2023/08/25/1692943337.jpg?tr=w-720,ar-3-2,cm-pad_resize,bg-F3F3F3)
Image Credit: Since Independence
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 29 अगस्त को टोयोटा की इनोवा कार के 100 प्रतिशत इथेनॉल-ईंधन वैरिएंट की शुरुआत करेंगे। वाहन निर्माताओं को वैकल्पिक ईंधन की प्रोत्साहन दी गई। यह कार दुनिया की पहली BS-VI (स्टेज-II) इलेक्ट्रिफाइड फ्लेक्स-फ्यूल वाहन होगी। उन्होंने कहा कि 65,000 करोड़ रुपये की विभिन्न सड़क परियोजनाएं साल के आखिर तक पूरी होने की उम्मीद है जिसमें द्वारका एक्सप्रेस-वे का निर्माण भी शामिल है।