World Emoji Day: अक्षय ने शेयर किया 'मिशन मंगल' का Emoji
Image Credit: Shortpedia
अक्षय कुमार ने आज वर्ल्ड इमोजी डे के मौके पर मिशन मंगल का स्पेशल इमोजी बनाया। 10 सेकेंड की GIF में मंगल ग्रह पर तिरंगा लहरते दिखा। अक्षय ने लिखा- वर्ल्ड इमोजी डे पर मिशन मंगल का खास इमोजी। फिल्म की इमोजी से प्रमोशन का ट्रेंड चल रहा है। इसके पहले सलमान ने भारत का इमोजी बनाकर प्रमोशन किया था। शाहरुख भी अपनी फिल्म जीरो का इमोजी बनवा चुके हैं।