फेक न्यूज और अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए WhatsApp लाया नया फीचर
Image Credit: Shortpedia
WhatsApp में एक नया फीचर आया है। ये फीचर फेक न्यूज और अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए बनाया गया है। एंड्रॉयड और आईफोन के इंडियन यूजर्स को भी इसके अपडेट मिलने शुरू हो गए हैं। हालांकि नया फीचर Frequently Forwarded मैसेज के लिए है। अगर यूजर किसी मैसेज को 5 बार से ज्यादा फॉरवर्ड करता है तो वहां Double Arrow बनेगा। कितने मैसेज फॉरवर्ड हुए ये एंड-टु-एंड एन्क्रिप्टेड होगा।