वैश्विक मुद्रा के मुकाबले रुपए में दिखी 23 पैसे की कमजोरी
Image Credit: Shortpedia
शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया आज 23 पैसे टूटकर 73.79 पर खुला। बता दें कि आयातकों की ओर से डॉलर की मांग बढ़ने और विदेशी पूंजी की लगातार निकासी से भारतीय मुद्रा कमजोर पड़ी है। इससे पहले सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे कमजोर रहकर 73.56 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा बाजार में बिकवाली बढ़ने और प्रमुख विदेशी मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी डॉलर की मजबूती के बीच रुपये पर दबाव बढ़ा है।