KUV, TUV, XUV, Scorpio और Marazzo जैसी गाड़ियां 13000 रूपये में दे रही Mahindra
Image Credit: picnewposts.blogspot.com
अब आप महिंद्रा की KUV100, TUV300, XUV 500, Scorpio और Marazzo जैसी गाड़िया किराए पर ले सकते हैं। इसके लिए महिंद्रा एक स्कीम लाई है। जिसके तहत किराए की गाड़ियों का सब्सक्रिप्शन 3, 4 और 5 साल के लिए होगा। साथ ही इसमें मासिक किश्त 13,499-32,999 रु. तक होगी। जिसमें वाहन की सर्विस, मैंटेनेंस कॉस्ट, इंश्योरेंस, ऑन-रोड असिस्टेंस, रिपेयर्स व 24-घंटे रिप्लेसमेंट व्हीकल सर्विस शामिल है। इसमें ग्राहकों को कोई डाउन पेमेंट नहीं देनी होगी।