अब नहीं ले सकेंगे WhatsApp Chat का Screenshot, आ रहा है नया फीचर
Image Credit: Shortpedia
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp अब Fingerprint authentication फीचर में एक फंक्शन ऐड करेगा, जिससे यूजर को स्क्रीनशॉट्स लेने से ब्लॉक किया जा सकेगा। इससे Fingerprint authentication इनेबल होने पर यूजर्स चैट का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएंगे। जिन यूजर्स ने Fingerprint authentication इनेबल नहीं किया होगा, वे ऐप पर स्क्रीनशॉट्स ले सकेंगे। ये फीचर ऐंड्रॉयड बीटा अपडेट 2.19.106 में अभी अवेलेबल नहीं है। ये अभी डेवलेपमेंट स्टेज में है।