अमेरिका ने ‘Huawei’ लगाया खुफिया जानकारी चुराने का आरोप, 23 मामले दर्ज
Image Credit: Shortpedia
US प्रशासन ने चीनी टेलीकॉम कपंनी ‘Huawei’ पर व्यापार संबंधी खुफिया जानकारी चुराने का आरोप लगाया है। कंपनी पर अमेरिका ने ईरान पर लगाए गए अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन करने का भी इल्जाम लगाया है। ये आरोप ऐसे समय में लगाए गए हैं जब अमेरिका-चीन के बीच 30-31 जनवरी को व्यापार वार्ता होने वाली है। बता दें अमेरिका ने कंपनी और शीर्ष अधिकारी पर कुल 23 मामले दर्ज किए हैं। हालांकि अमेरिका ने बीते दिन ऐसी तमाम अटकलों को नकार दिया है।