4 नंवबर के बाद ईरान से तेल आयात पर भारत को मिलेगी अमेरिकी छूट
Image Credit: NBT
4 नवंबर से ईरान के तेल आयात पर अमेरिकी पाबंदी लगेगी। लेकिन पाबंदी के बीच अमेरिका भारत को बड़ी राहत देगा। अमेरिका ने भारत को ईरान प्रतिबंधों से छूट देने की बात कही है, जिससे भारत को ईरान से तेल आयात पर छूट मिलेगी। 2018-19 में भारत ईरान से लगभग 1 तिहाई यानी 14-15 मिलियन टन तेल ही आयात करेगा। इससे पहले अमेरिका ने उन सभी देशों को वित्तीय प्रणाली से बाहर करने की बात कही, जो मना करने के बाद भी ईरान के साथ व्यापार करते रहेंगे।