UP में होते हैं पत्रकारों पर सबसे ज्यादा हमले, 2013 से अबतक 67 हमले, पुलिसवाले भी शामिल
Image Credit: Shortpedia
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के मुताबिक पत्रकारों पर हमले के मामले में UP देश में सबसे बदतर राज्य है। 2013 से अबतक UP में पत्रकारों पर सबसे ज्यादा हमले हुए और UP 67 मामलों के साथ नंबर-1 है। नंबर-2 पर 50 मामलों के साथ MP और नंबर-3 पर 22 हमलों के साथ बिहार है। वहीं 2017 में पत्रकारों पर जितने हमले हुए, उनमें सबसे ज्यादा 13 हमले पुलिसवालों ने किए।