AK-47 का वार भी जाएगा खाली, देश में बनी ऐसी बुलेट प्रूफ जैकेट, पासवान ने की लॉन्च
Image Credit: Twitter@irvpaswan
AK-47 और इंसास रायफलों की गोलियों को झेलने में सक्षम बुलेट प्रूफ जैकेट का देश में उत्पादन शुरु हुआ। उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने बताया कि जैकेट की गुणवत्ता अमेरिका, इंग्लैंड और जर्मनी के बराबर है। जैकेट 50% सस्ती है और इसका निर्यात भी हो रहा है। ऐसी 3.5 लाख जैकेट्स की मांग है। 5 से 10 किलो वजनी जैकेट की कीमत 70 से 80 हजार रुपये है।