बजट 2019: 5 ट्रिलियन डॉलर की होगी अर्थव्यवस्था, इनकम टैक्स में छूट नहीं, 5 लाख सालाना वाले पर टैक्स नहीं
Image Credit: Shortpedia
10 साल में हर क्षेत्र में होंगे बड़े बदलाव... 5 ट्रिलियन डॉलर की होगी अगले 5 साल में भारतीय अर्थव्यवस्था... अगले 8 साल में 8 ट्रिलियन डॉलर करने का है लक्ष्य... आयुष्मान भारत के तहत 10 लाख बीमारों का हुआ इलाज... 2019-20 में वित्तीय घाटा GDP के 3.4% रहने का अनुमान... टैक्स छूट की सीमा 2.5 से बढ़ाकर हुई 5 लाख... 5 लाख तक सालाना आमदनी पर अब कोई टैक्स नहीं... स्टैंडर्ड डिडक्शन को 40 हजार रुपए से बढ़ाकर किया गया 50 हजार रुपए...