दाऊद के गुर्गे छोटा शकील का भाई दुबई में गिरफ्तार, कस्टडी लेने की कोशिश में जुटा भारत
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गुर्गे छोटा शकील के भाई अनवर बाबू शेख को अबू धाबी एयरपोर्ट पर कस्टम एंड अबू धाबी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से पाकिस्तानी पासपोर्ट मिला है। उसके खिलाफ पहले से रेड कॉर्नर नोटिस जारी था। अनवर की गिरफ्तारी के बाद से भारतीय दूतावास उसे कस्टडी में लेने में जुटा है। इसके लिए पुलिस से बातचीत चल रही है। जबकि अनवर के पास पाकिस्तानी पासपोर्ट होने की वजह से पाकिस्तान अनवर की मांग कर रहा है।