Australia में 50 डॉलर के नोट में Typo, 4.6 करोड़ नोट बदलने से इंकार
Image Credit: Shortpedia
ऑस्ट्रेलिया में 50 डॉलर के नोट में टाइपो (Typing Error) है और ऐसे करीब 4.6 करोड़ नोट चलन में है। जाली नोटों को रोकने के लिए नए नोट में कई सिक्यॉरिटी फीचर जुड़े। जिसमें बहुत महीने अक्षरों में प्रिंट ऑस्ट्रेलिया की पहली महिला सांसद एडिथ कोवान के भाषण में responsibility लिखने में i छूट गया। अब ये नोट चलन में तो रहेंगे लेकिन ऑस्ट्रेलिया के रिजर्व बैंक ने नोटों को वापस लेने से इनकार किया।