अगर कोई Tweet होता है Report तो Twitter करेगा ये कार्रवाई
Image Credit: The Mary Sue
Twitter अपने Features में बदलाव कर रहा है और ये बदलाव रिपोर्ट हुए Tweet के मामले में होगा। बता दें अब से किसी रिपोर्ट हुए Tweet पर अगर Twitter कार्रवाई करता है, तो इस दशा में रिपोर्ट किया गया Tweet हाइलाइट होगा। इसके साथ ही जब किसी Tweet को हटाने की आवश्यकता होगी, तो उस दशा में Twitter एक नोटिफिकेशन दिखाएगा। जिसके बाद नोटिफिकेशन के द्वारा बताया जाएगा कि ये Tweet अनुपलब्ध है क्योंकि ये Twitter के नियमों का उल्लंघन करता है।