भारत को GSP कार्यक्रम से बाहर करेगा अमेरिका, व्यापार में होगा भारी नुकसान
Image Credit: Shortpedia
US राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कल ये फैसला लिया है कि वो भारत का नाम उन देशों की सूची से बाहर कर देंगे, जो सामान्य कर-मुक्त प्रावधानों (GSP) कार्यक्रम का लाभ उठा रहे हैं। ये लाभ उन उत्पादों पर मिलता है, जिनका निर्यात अमेरिका को किया जाता है। ये प्रक्रिया 2 महीने बाद लागू हो जाएगी। इस सूची में शामिल देशों को विशेष तरजीह मिलती है। US इस सूची में शामिल देशों से एक तय राशि के आयात पर शुल्क नहीं लेता।