Moon पर जाने के लिए Jaxa के साथ मिलकर Solar Vehicle बना रहा Toyota
Image Credit: Toyota
Toyota चांद पर कदम रखने के लिए JAXA के साथ मिलकर एक सेल्फ ड्राइविंग रोवर बना रही है। इसे JAXA अपने मिशन में इस्तेमाल करेगी। टोयोटा ने इस कॉन्सेप्ट को पेश किया है। Lunar Rover कॉन्सेप्ट की लंबाई 6 मीटर, चौड़ाई 5.2 मीटर और ऊंचाई 3.8 मीटर है। इसमें 6 वील्ज हैं। टोयोटा का कहना है कि इस कॉन्सेप्ट का साइज दो माइक्रो-बस के बराबर है। ये सोलर पावर और फ्यूल सेल टेक्नॉलजी से चलेगा।