तियानमेन चौक नरसंहारः जब 10,000 छात्रों पर चीन में बरसाई गईं गोलियां, चढ़ाया गया टैंक
Image Credit: Shortpedia
चीन में कल तियानमेन चौक नरसंहार की 30वीं बरसी है। 30 साल पहले 4 जून, 1989 को कम्युनिस्ट पार्टी के उदारवादी नेता हू याओबैंग की मौत के खिलाफ हजारों छात्र तियानमेन चौक पर प्रदर्शन कर रहे थे। 3 और 4 जून की मध्यरात्रि सेना ने प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग की। सेना ने उनपर टैंक चढ़ा दिया था। चीनी लोगों के मुताबिक उस घटना में 3,000 लोग मारे गए। युरोपीय मीडिया के मुताबिक 10,000 लोग मारे गए।