सवा सौ साल पहले आज ही के दिन पहली बार हुई थी World's 1st Car Race
Image Credit: Shortpedia
ऑटोमोबाइल जगत के लिए आज का दिन बेहद खास है, क्योंकि आज ही के दिन पहली बार करीब सवा सौ साल पहले गाड़ियों को स्पोर्टस लुक देकर रेसिंग के मैदान में उतारा गया था। गौरतलब है शिकागो टाइम्स-हेराल्ड ने 10 जुलाई, 1895 को शहर में रेस आयोजित करने का ऐलान किया। जिसके बाद आज ही के दिन 1895 में अमेरिका में पहली बार ऑटोमोबाइल रेस कराई गई थी और वो रेस इतनी सफल हुई थी कि उसके एक साल बाद ही वहां पर गाड़ियों का प्रॉडक्शन शुरू हो गया था।