ISRO ने लॉन्च किया RISAT-2B सैटेलाइट, घने बादल और मूसलाधार बारिश में भी दुश्मन पर रखेगा नजर
Image Credit: Twitter@ANI
ISRO ने तमिलनाडु के श्रीहरीकोटा से आज पीएसएलवी-सी46 से रिसेट के चौथे उपग्रह रिसेट-2बी उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया। 300 किलोग्राम के रिसेट-2बी सैटेलाइट के साथ सिंथेटिक अपर्चर रडार (सार) इमेजर को भी भेजा गया। इसरो अपने नए उपग्रह को 555 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थापित करेगा। घने बादल, मूसलाधार बारिश, रात हर परिस्थिति में ये सही तस्वीर जारी करेगा। उपग्रह दुश्मनों के ठिकानों, आपदाग्रस्त इलाकों की सटीक जानकारी देगा।