सोहराबुद्दीन मुठभेड़ केस: CBI की स्पेशल कोर्ट ने सभी 22 आरोपियों को किया बरी
Image Credit: Shortpedia
सोहराबुद्दीन शेख-तुलसीराम प्रजापति मुठभेड़ मामले में 13 साल बाद आज CBI की स्पेशल अदालत ने अपने फैसले में सभी 22 आरोपियों को बरी कर दिया है। कोर्ट के मुताबिक सोहराबुद्दीन केस में किसी तरह की साजिश नहीं हुई है। अभियोजन पक्ष लिंक साबित नहीं कर पाया। बता दें कि साल 2005 के इस मामले में 22 लोग मुकदमे का सामना कर रहे थे, जिनमें ज्यादातर पुलिसकर्मी हैं। अभियोजन पक्ष के करीब 92 गवाहों के मुकर जाने के चलते ये फैसला सुनाया गया है।