फ्रांस: स्टार्टअप कंपनी का स्मार्ट चश्मा ड्राइवर्स को नींद आने पर भेजेगा अलर्ट
Image Credit: Shortpedia
फ्रांस की स्टार्टअप कंपनी ने एक ऐसा चश्मा बनाया है, जो चालक को नींद आने पर अलर्ट करेगा। इस चश्मे में 15 तरह के सेंसर लगे हुए हैं। ये सेंसर गाड़ी के चालक की गतिविधियों को रिकॉर्ड करेंगें। इस तरह से नींद आने की स्थिति पर चालक पर नज़र रखी जाएगी। ये स्मार्ट चश्में फ्रांस के नीस शहर की कंपनी एल सी हैल्दी ने बनाए हैं। वहीं एक बार चार्ज होने पर ये चश्मा 24 घंटे काम करेगा। इसकी कीमत भारत मुद्रा के अनुसार लगभग 18000 रु. रखी गई है।