सिंगापुर में बसों की छत पर गार्डन, हो रही ईंधन की बचत
Image Credit: Social Media
पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी मानते हुए सिंगापुर में बसों की छत पर पौधे उगाए जा रहे हैं। गार्डन ऑन मूव नाम से ये प्रोजेक्ट चल रहा है। इससे ग्रीन रूफटॉप बसों के बाहर और भीतर का तापमान कम होता है। पर्यावरण भी शुद्ध होता है। बसों की छतों पर 1.8 मीं लंबे, 1.5 मी. चौड़े 2 ग्रीन पैनल लगे हैं। ग्रीन रूफटॉप से करीब 15-20% ईंधन बचता है। अभी सिंगापुर में ऐसी 10 बसें हैं।