बैनर गिरने से हुई थी शुभाश्री की मौत, अब बैनर कल्चर के खिलाफ उठी आवाज
Image Credit: Social Media
कल चेन्नई में पल्लीकरनई सड़क पर लगा एआईएडीएमके का अवैध बैनर स्कूटी सवार शुभाश्री के ऊपर गिरा। जिससे लड़की को चोट आई और एक टैंकर ने लड़की को टक्कर मारकर उसकी जीवन लीला समाप्त कर दी। हादसे के बाद अब बैनर कल्चर के खिलाफ आवाज उठ रही है। विपक्षी डीएमके पार्टी के विधायक ई करुणानिधि ने कहा कि संबंधित बैनर सत्ताधारी पार्टी का था। हमारी पार्टी की दलील है कि बैनर संस्कृति खत्म होनी चाहिए।