वैज्ञानिकों ने खोजा सबसे बारीक सोना, मेडिकल और इलेक्ट्रिक उपकरणों में होगा इस्तेमाल
Image Credit: Shortpedia
ब्रिटेन में यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स के वैज्ञानिकों ने दुनिया का सबसे बारीक सोना तैयार किया है। ये केवल 2 अणुओं के बराबर पतला है यानि कि इंसानी नाखून से भी 10 लाख गुना पतला। सोने की मोटाई 0.47 नैनोमीटर है। इस सोने का इस्तेमाल मेडिकल उपकरणों और इलेक्ट्रिक उपकरणों में हो सकेगा। इस पदार्थ को 2डी बताया गया है। तेजी से रासायनिक प्रतिक्रियाओं के लिए भी इसका इस्तेमाल औद्योगिक प्रक्रिया के तौर पर हो सकेगा।