वैज्ञानिकों ने किया अनोखा प्रयोग, सेल्फ-ड्राइविंग कारों में अब लगेंगी ‘आंखें’
Image Credit: Condé Nast Traveler
ऑटोमोबाइल वर्ल्ड में आए दिन कोई ना कोई नया इनोवेशन होता रहता हैं। ऐसा ही एक इनोवेशन जगुआर लैंड रोवर कार में किया गया है। जगुआर लैंड रोवर कार में ऐसी ‘वर्चुअल आंखें’ बनाई गई हैं, जिनका इस्तेमाल सेल्फ-ड्राइविंग कारों में होगा। दरअसल, जैसे किसी रोबोट की आंखें काम करती हैं, ठीक वैसे ही जैगुआर की इन कारों में लगी आंखें भी ये देख सकेंगी कि आखिर उनके आस-पास कोई व्यक्ति तो नहीं है और बिना किसी को नुकसान पहुंचाए जैगुआर कार चल सके।