SBI और IOB ने ब्याज दरें घटाईं, होम लोन हुए सस्ते
Image Credit: Shortpedia
SBI ने ग्राहकों को राहत देते हुए ब्याज दरों (0.05%), MCLR (0.05%) और होम लोन (0.10%) की दरों में कटौती की है। ये कटौती 10 अप्रैल से लागू होगी। बैंक ने बचत खाते पर मिलने वाली ब्याज दरों में भी बदलाव किया है। इंडियन ओवरसीज बैंक ने भी लोन की ब्याज दरों में मामूली कटौती की है। HDFC ने पहले ही इसका ऐलान किया था। होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन भी सस्ता होगा।