सैमसंग वेंचर इंवेस्टमेंट कॉरपोरेशन ने चार भारतीय स्टार्टअप में किया निवेश
Image Credit: Shortpedia
सैमसंग वेंचर इंवेस्टमेंट कॉरपोरेशन (एसवीआईसी) ने चार भारतीय स्टार्टअप कंपनियों में 85 लाख डॉलर का निवेश किया है। कंपनी को उम्मीद है कि वह अगले तीन-पांच साल में 100 भारतीय स्टार्टअप कंपनियों में निवेश करेगी। एसवीआईसी ने इंडस ऑपरेटिंग सिस्टम का संचालन करने वाली कंपनी ओएसलैब्स, वाक प्रौद्योगिकी से जुड़े स्टार्टअप ज्ञानी.एआई, इंटरनेट ऑफ थिंग्स से जुड़े समाधान पेश करने वाली सिलवान इनोवेशन लैब्स सहित चार स्टार्टअप में निवेश किया।